हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान कुम में
अलवी दारुल कुरान कुम मे आठ फरवरी को एक कुरानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे अनेकों कुरान के हाफिजो ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता का आरंभ कारी मुनीर हुसैन के द्वारा किया गया,
यह कार्यक्रम पिछले चौबीस साल से मौलाना मसऊद अख्तर रिज़वी की अध्यक्षता मे आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश जागरूकता पैदा करना है।
इस साल सिल्वर जुबली प्रतियोगिता के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले मुहम्मद अली दहदिश्ती और मुहम्मद सादिक नसरुल्लाही को आमंत्रित किया गया।
प्रतिभागियों से खिताब करते हुए इन्होंने कहा कि कुरान याद करते हुए उसके एक–एक बिंदु का ख्याल किया जाय अगर बिंदी भी बदल गई तो अर्थ बदल जाएगा। और कहा कि जो हमने याद किया है उसको बाकी रखने के लिए तकरार अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
प्रतियोगिता के प्रतिभागी हाफिज मुर्तजा हुसैन रिजवी ने मौलाना मशरकैन से बात करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार को जो प्रतियोगिता आयोजित हुई उसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और इसमें भाग लेने वाले को सम्मानित भी किया गया आगे कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के हौसले बढ़ते है और दूसरे बच्चों में छुपी कमियां भी दूर होती है अर्थात आज के दौर में इस तरह के प्रोग्रामों को आयोजित कराने की अत्यधिक आवश्यकता है।
प्रतियोगिता का संचालन हाफिज कारी डॉक्टर मौलाना सैय्यद मुज्तबा रिजवी प्रिंसिपल मदरसा इल्मिया अल्वी ने किया जिसमे मुख्य रूप से मौलाना तमिजुल हसन रिजवी मौलाना जन्नत हुसैन जन्नती मौलाना फरहत अब्बास मौलाना कैसर इकबाल आदि मौजूद रहे।