हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से हज़रत हुज्जतुल इस्लाम मौलाना रमज़ान नईमी ने उनके केंद्रीय कार्यालय नजफ़ ए अशरफ़ में मुलाक़ात की इस मौके पर उन्होंने उम्मत ए इस्लामिया के बारे में विचार विमर्श किया।
इस दौरान हुज्जतुल इस्लाम मौलाना रमज़ान नईमी ने मरज ए आली क़द्र के स्वास्थ की जानकारी ली और उनकी लंबी उम्र व सलामती के लिए ख़ास दुआ की। उन्होंने मरज ए आली क़द्र के इल्मी और दीऩी योगदान को पूरी उम्मत-ए-मुस्लेमा के लिए और ख़ासतौर पर शियो के लिए बरकत का ज़रिया बताया।
मरज ए आली क़द्र ने मोहतरम मेहमान की ख़िदमतों की सराहना की और उनके लिए और ज़्यादा नेक कामों में बरकत और सफ़लता की दुआ की।
आपकी टिप्पणी