हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हिन्दुस्तान के मशहूर आलिमे दीन और खतीब मौलाना सैयद अकील अल-ग़रवी ने नई दिल्ली में जामिअतुल मुस्तफा अल-आलमिया के दफ्तर का दौरा किया। वहाँ उन्होंने इस संस्था के हिन्दुस्तान के प्रतिनिधि मौलाना सैयद कमाल हुसैनी से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सैयद कमाल हुसैनी ने जामिअतु अल‑मुस्तफा अल‑आलमिया की गतिविधियों, शैक्षिक और प्रशिक्षण परियोजनाओं और अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक सहयोग के क्षेत्र में की जा रही कोशिशों के बारे में विस्तार से बताया।
मौलाना सैयद अकील अल‑गरावी ने जामिअतुल मुस्तफा के शिक्षाव्यवसायिक और प्रचारात्मक कार्यों की सराहना की और कहा कि यह संस्था दुनिया भर में इस्लामी ज्ञान और शिक्षाओं के प्रसार का एक प्रभावी केंद्र बन चुकी है।
उन्होंने संस्था के प्रयासों की तारीफ की और सहयोग व समर्थन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
आपकी टिप्पणी