हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क़ुम अल मुक़द्देसा मे लब्बैक या ख़ामेनई के शीर्षक से आज शाम 6 बज़े बाग़े दिफ़ाअ मुकद्दस म्यूज़यम मे एक भव्य जमावड़ा होगा। जिसमे कुम अल मुक़द्देसा के हिज़्ब इलाही और क्रांतिकारी जनता दंगाई तत्वो के खिलाफ़ अपने गगन भेदी नारो से अपनी जागरुकता का सबूत देगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्लामी तबलीगात समीति ने बाताया कि यह जमावड़ा ईरान मे बीते दो दिनो से चल रहे अशांति के कारण क़ुम अल मुक़द्देसा के बसीर और क्रांतिकारी जनता इस जमावड़े मे शरीक होते हुए दुनिया को देश मे ऐकता और भाईचारा और विलायत से अपनी वाबस्तगी का सबूत देगी।
आपकी टिप्पणी