बुधवार 14 जनवरी 2026 - 13:31
इस्लामोफोबिया का मुक़ाबला सबको मिलकर करना चाहिए: तैय्यब उर्दोग़ान

हौज़ा / तुर्कि के राष्ट्रपति ने कहा है कि पश्चिमी देशों में मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा में तेज़ी आ रही है। अपनी क्षमता के अनुसार इसका मुक़ाबला करने के लिए आगे आएं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तुर्कि के राष्ट्रपति ने एक बैठक में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन करके उसको न्याय पर आधारित बनाया जाए। 

इस पहले रजब तैयब ने कहां मुस्लिमानो के खिलाफ जहां पर इस्लामोफ़ोबिया बढ़ा है उनको चाहिए कि वे अपने यहां इस संबन्ध में नई नीतियां बनाकर उसका मुक़ाबला करें।  उनका कहना था कि सबको यह जान लेना चाहिए कि हम पवित्र क़ुरआन के अनादर पर ख़ामोश नहीं बैठेंगे। 

याद रहे दुनिया भार नें हो रहे हिंसा मुस्लमानो के खिलाफ और कुरआन का अपमान गलत हैं, हम सभी को मिल कर इसका समाना करना होगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha