फोटो / अल्लामा इकबाल डे के मौके पर अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट रजि० सुलतानपुर द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आलमी यौमे उर्दू (इक़बाल डे) के मौक़े पर अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट रजि० सुलतानपुर के ज़ेरे एहतेमाम एक सेमिनार/शेअ़री नशिस्त का आयोजन किया गया जिसमें ज़िले के शोअ़रा-ए-कराम,वक़ला हज़रात,ओदबा,व दानिशमंद हज़रात उपस्थित हुए।

इस सेमिनार में डॉ कमालुद्दीन ख़ान, डॉ शाहनवाज़ आलम प्रोफेसर उर्दू गनपत सहाय पी०जी०कालेज, डॉ महमूद आलम ख़ान, अब्दुल करीम एडवोकेट, हाजी अय्यूब उल्ला खा़न एडवोकेट,शबीहुल हसनैन एडवो०,सै० मो०ज़हीर ज़ैदी एडवोकेट, अज़ीज़ुर्रहमान ख़ान एडवो०,मो०फ़ारूक़ एडवोकेट, इश्तियाक़ अहमद (आफ़ताब) एडवोकेट,आरिफ़ हाशमी एडवोकेट, अज़ीम क़िदवई एडवोकेट, अब्दुल मोमिन एडवोकेट, हैदर अब्बास एडवोकेट,माशूक़ अ़ली एडवोकेट, डॉ मन्नान एडवोकेट, मो० अनवार साहब ,सै० सआ़दत महमूद अ़ली,शकील अहमद ब्लड डोनेटर शाह फैसल उपस्थित रहे।

और शोअ़रा-ए-कराम में डॉ नियाज़, हबीब अजमेरी साहब ,डॉ मन्नान सुल्तानपुरपुरी,कौसर सुल्तानपुरी, इक़बाल भारती,हैदर अब्बास,ज़ोहैर सुल्तानपुरपुरी,नेज़ामतकार आमिल सिद्दीकी,अतीक़ सुल्तानपुरपुरी,ट्रस्ट के संस्थापक (फाउण्डर)एम एच ख़ान अलग़ौरी एडवोकेट ने आख़िर में मेहमानान का शुक्रिया अदा किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha