۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
Sul

हौज़ा/अल्लामा डा. मो. इकबाल' लाईबेरी का उद्घाटन अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के लाईब्रोरी हॉल का उद्घाटन हुआ। लाल का पुरवा क्षेत्र में नार्मल चौराहा स्थित यह लाईब्रोरी 'अल्लामा डा. मो. इकबाल' के नाम से स्थापित की गयी।

हौजा न्यूज एजेंसी के अनुसार ,सुल्तानपुर,अल्लामा डा. मो. इकबाल' लाईबेरी का उद्घाटन अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के लाईब्रोरी हॉल का उद्घाटन हुआ। लाल का पुरवा क्षेत्र में नार्मल चौराहा स्थित यह लाईब्रोरी 'अल्लामा डा. मो. इकबाल' के नाम से स्थापित की गयी।

इस ट्रस्ट के संस्थापक व आयोजक मुन्ने हसन खान एडवोकेट(एड. एमएच खॉन अलगौरी) ने उद्घाटन समारोह में कहा कि इस पुस्तकालय से विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसमें दीनी के साथ साथ विभिन्न विषयों की पुस्तकों को रखा गया है, जिसका अध्ययन विद्यार्थी कर सकेंगे।

अधिवक्ता अब्दुल करीम एडवोकेट, हाजी अयूब उल्ला खॉ, अजीजुर्रमान, हाजी. मो. सै. रेहान, अब्दुल गफ्फार अंसारी, प्यारे अहमद, बैतुल्ला, मासूक अली, कमर खां, एहसान अली, नफीस अहमद खान, हैदर अब्बास खॉ, सिराज खान, इ. हकीकुज्जमा, डा. शेर हैदर खां, मद्दन भाई, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .