शुक्रवार 8 जुलाई 2022 - 19:40
ईरान के दुश्मन अपनी शिकस्त का राज़ समझने में नाकाम

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां, दुश्मन ने अपने ताकत के एतबार से बहुत प्रयास किया कि ईरान को शिकस्त दिया जाए मगर हर बार दुश्मन अपने ही जाल में फंस कर रह गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,दुश्मन ने अपने ताकत के एतबार से बहुत प्रयास किया कि ईरान को शिकस्त दिया जाए मगर हर बार दुश्मन अपने ही जाल में फंस कर रह गया


दुश्मनों ने इन चार दशकों में हमारी कमज़ोरियों और ख़ामियों से बड़ी उम्मीद लगा रखी थी लेकिन उन्हें बार बार मायूसी हाथ लगी।

उनकी मुश्किल यह रही कि इस मायूसी की बुनियादी वजह उनकी समझ में नहीं आई। दुश्मन समझ ही न सके कि दुनिया में राजनैतिक समीकरणों और संबंधों के अलावा कुछ दूसरे समीकरण और संबंध भी मौजूद हैं और वो अल्लाह के क़ानून हैं।

इमाम ख़ामेनेई

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha