मंगलवार 8 नवंबर 2022 - 12:59
तेहरान यूनिवर्सिटी में इंसान नुमा रोबोट बनाने में कामयाबी

हौज़ा/ईरान के तेहरान यूनिवर्सिटी में मनुष्य जैसे रोबोट बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है इसकी सराहना बड़े-बड़े विद्वानों बुद्धिजीवियों के ज़रिए हो रही हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के तहरा यूनिवर्सिटी में मनुष्य जैसे रोबोट बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है इसकी सराहना बड़े-बड़े विद्वानों बुद्धिजीवियों के ज़रिए हो रही हैं।


हमारे साइंटिस्ट और इंटलेक्चुअल जिस मैदान में भी उतरे, उसमें उन्होंने ऐसा काम किया कि दुनिया के इल्मी व साइंसी हल्क़ों ने उनकी तारीफ़ की हैं।


यह मैं इसलिए कह रहा हूँ कि आप लोग जो मुमताज़ सलाहियत के लोग हैं, अपनी क़द्र समझें, जो लोग बाहर बैठे हुए हैं वह आपकी क़द्र समझें, मैं तो आपका बहुत बड़ा क़द्रदान हूं, अल्लाह करे कि हम आपकी कुछ मदद कर सकें।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha