۱۸ تیر ۱۴۰۳ |۱ محرم ۱۴۴۶ | Jul 8, 2024
बाईडन

हौज़ा/अमरीका के पतन की एक निशानी मौजूदा प्रेज़ीडेंट और पूर्व प्रेज़ीडेंट जैसे लोगों का हुकूमत में पहुंचना हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां,अमरीका के पतन की एक निशानी मौजूदा प्रेज़ीडेंट और पूर्व प्रेज़ीडेंट जैसे लोगों का हुकूमत में पहुंचना हैं।


ट्रम्प जैसा ‎शख़्स जिसे सारी दुनिया ने पागल माना और उनके जाने के बाद मौजूदा प्रेज़ीडेंट जैसा शख़्स सत्ता में आता है ‎जिसके प्रकरणों से आप वाक़िफ़ हैं।


दुनिया की स्थिति पूर्व राष्ट्रपति से शुरू हुई और मौजूदा राष्ट्रपति के अंदर भी वही पिकनिक है जिससे आज भी सारी दुनिया में लोग परेशान हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .