हौज़ा न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हौज़ा इल्मिया की 26वीं हौज़ा की किताबे साल कांफ्रेंस में आयतुल्लाहिल उज़्मा शुबैरी ज़ंजानी और मरहूम आयतुल्लाह रे शहरी की इल्मी सेवाओं का खासतौर पर एतराफ किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह मदरसा इल्मिया इमाम काज़िम अलैहिस्सलाम में आयोजित इस तक़रीब में देश और बाहर, खासकर मिस्र और इराक से इल्मी और हौज़वी शख़्सियतों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर आयतुल्लाहिल उज़्मा शुबैरी ज़ंजानी को 26वीं किताब साल-ए-हौज़ा कांफ्रेंस की मुमताज़ इल्मी शख़्सियत के तौर पर ख़राज-ए-तहसीन पेश किया गया, जबकि उनकी बारह जिल्दों पर मबनी किताब "निकाह" को इस इल्मी कांफ्रेंस की बेहतरीन किताब करार दिया गया।
इसी तरह, 26वीं इल्मी कांफ्रेंस में आयतुल्लाह रे शहरी (र) की साठ साल की इल्मी सेवाओं का एतराफ करते हुए उन्हें हौज़ा इल्मिया की मियान-ए-हदीसी और सियासी शख़्सियत के तौर पर मुतआरिफ़ कराया गया।
तक़रीब के दौरान इल्मी मैदान में मियान-ए-ख़िदमात अंजाम देने वाली किताबों, मकलात और तहकीकी मकलात को भी सराहा गया।
आपकी टिप्पणी