हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, गाज़ा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर 7 अक्टूबर 2023 से अब तक के हमलों में शहीदों और घायलों की ताज़ा संख्या जारी की है।
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली सेना के हमलों में 50,399 लोग शहीद हो चुके हैं।इसके अलावा, मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस युद्ध की शुरुआत से अब तक कुल 114,583 लोग घायल हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में 42 शहीदों के शव और 305 घायल अस्पतालों में लाए गए हैं, जिनमें से एक शहीद का शव मलबे के नीचे से बरामद किया गया इस दौरान 183 लोग घायल भी हुए हैं।
साथ ही 18 मार्च से शुरू हुई नई हमलों की लहर में अब तक 1,042 लोग शहीद और 2,542 लोग घायल हुए हैं।अब भी हजारों लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और लापता हैं।
आपकी टिप्पणी