हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ दिनो के दौरान देश मे व्यापारीयो और कारोबारीयो की ओर से महंगाई और आर्थिक मुशकिलात के खिलाफ़ प्रदर्शन किया जा रहा है। आर्थिक मुशकिलात को हल करने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेहरान के इमाम जुमा हुज्जतुल इस्लाम सय्यद मुहम्मद हसन अबूतुराबी फ़र्द ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी और दंगाई तत्वो के बीच अंतर करना ज़रूरी है। महंगाई के प्रदर्शन करने वाले होशियार और देश से हमदर्दी रखते है। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी शीघ्र ही दंगाईयो से अपना मार्ग अलग कर लेंगे।
उन्होने कहा कि ईरानी जनता पुलिस और सकोरटी फ़ोर्सेस के साथ है जो धैर्य के साथ देश मे शांंति स्थापित करने के लिए कार्यस्त है।
हुज्जतुल इस्लाम बूतुराबी फ़र्द ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने ईरान के दाखली मामलात मे हस्तक्षेप आरम्भ किया है। अर्थात 12 दिव्सीय युद्ध से कोई सीख नही ली और ईरान के हाथो पड़ने वाला थप्पड़ भूल गए है।
आपकी टिप्पणी