सोमवार 12 जनवरी 2026 - 08:00
अमेरिकी गृहमंत्रालय के बयान पर ईरानी विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया

हौज़ा / विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़ची ने सोशल मीडिया के अपने एकस अकाउंट पर अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा के मंत्रालय के बयान का सख्त जवाब दिया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़ची ने अपनी पोस्ट मे लिखा है कि अभी कुछ दिन पहले अमेरिका मे एक निर्दोष युवा महिला, तीन बच्चो की मा अमेरिकी नागरिक को एक पुलिस कर्मी ने नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी।

सय्यद अब्बास अराक़ची ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने उस महिला को आतंकवादी बताया और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने उसकी हत्या को पुलिस की ओर से अपनी सुरक्षा बताया और अमेरिकी गृहमंत्रालय ने सभी अमेरिकी नागरिको को धमकी दी कि अगर किसी फ़ेडरल अधिकारी पर हाथ उठाया तो पूरी ताकत से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ईरान के विदेश मंत्री ने अपनी पोस्ट मे एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैः लेकिन यहा ईरान मे, पुलिस अधिकारीयो की इन असली आतंकवादीयो के हाथो हत्या की जा रही है जिन्हे अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पंपियो ने मौसाद का एजेंट बताया।

सय्यद अब्बास अराक़ची ने अपनी पोस्ट मे लिखा है कि इस क्लिप मे जो हो रहा है क्या वह एक आज़ादी का प्रदर्शन है? या ठीक वही सीनारीव है जिसको अमेरिकी सरकार अपनी सीमाओ के अंदर कदापि सहन नही करेगी?

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha