शनिवार 10 जनवरी 2026 - 06:55
अराक़चीः ईरान लेबनान की राष्ट्रीय एकता का समर्थन करता है

हौज़ा / विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़ची ने गुरूवार की शाम शहीद सय्यद हसन नसरुल्लाह के मज़ार पर उपस्थित होकर सय्यद मुक़ावेमत और हिज़्बुल्लाह के दूसरे शहीदो को श्रृध्दांजली अर्पित की।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़ची ने गुरूवार की शाम शहीद सय्यद हसन नसरूल्लाह के मज़ार पर अपने संबोधन मे कहा कि मै इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार और जनता की ओर से सच्चाई और प्रतिरोध के रास्ते के सभी मुजाहेदीन और उन सभी लोगो पर दुरूद व सलाम भेजता हूं जिन्होने अपने ख़ून से इस पवित्र मार्ग की सिंचाई की और सफ़लता का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होने आगे कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने हमेशा लेबनान की अरज़ी सालमयत, राष्ट्रीय एकता और खुदमुख्तारी का समर्थन किया है और यह समर्थन भविष्य मे भी जारी रहेगा।   

विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़ची ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान सभी अधिकृत क्षेत्रो विशेषकर लेबनान के अधिकृत क्षेत्रओ से ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े का समापन चाहता है।

उन्होने कहा कि हम लेबनान, इस देश की सरकार और जनता के साथ सभी राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक मैदानो मे संपर्क मे बढ़होतरी के इच्छुक है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha