सोमवार 12 जनवरी 2026 - 15:33
हालिया दंगो मे विदेशी आतंकवादीयो की उपस्थिति के ठोस सबूत मौजूद हैः ईरानी विदेश मंत्रालय

हौज़ा इस्माईल बुक़ाई ने कहा कि जब व्यापारी वर्ग ने आर्थिक मुद्दो पर प्रदर्शन किया तो सरकार ने उसका स्वागत किया लेकिन बीते गुरूवार से इस मामले ने दंगो और अमेरिकी और इजराइली अधिकारीयो के हस्तक्षेप से हिंसक हो गई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बुक़ाई ने आज प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपने इन हमवतनो के शोक मे है जिनके प्राण मौसाद के एजेंटो ने निर्दया के साथ लिए और इसलिए सरकार की ओर से तीन दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।

इस्माईल बुक़ाई ने कहा कि यह बात याद रखने की ज़रूरत है कि जब कारोबारी वर्ग ने आर्थिक समस्याओ पर प्रदर्शन किया तो सरकार ने उसका स्वागत किया लेकिन बीते गुरूवार से इस मामले ने दंगो और अमेरिकी तथा इजराइली अधीकारीयो के हस्तक्षेप से हिंसक हो गए और इजराइली अधीकारीयो ने खुल कर कह कि मौसाद के एजेंट इन के कहने के अनुसार जनता के साथ हैष

उन्होने इन हालात को वास्तव मे ग़ासिब इजराइली सरकार के साथ युद्ध का तेरहवां दिन बताया और कहा कि इजराइल सरकार और अमेरिकी हस्तक्षेप के स्पष्ट और अटल सबूत मौजूद है जिनको दस्तावेजात के रूप मे तैयार करके पेश किया गया है और जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया के सश्स्त्र आतंकवादी समूहो ने बुनयादी तनसीबात, चिकित्सा केंद्रो, अस्पतालो और सांस्कृतिक केंद्रो को भारी नुक़सान पहुचाया, विभिन्न नागरिको जिनमे एक नर्स को जिंदा जलाने जैसे निर्दयी अपराध किए गए है। उन्होने कहा कि आतंकवादी समूहो के हाथो ऐसी बे रहमी इस से पहले आईएसआईएस तत्वो के हाथो देखी गई थी।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha