हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोट के अनुसार, ईरानी इंटेलीजेंस मंत्रालय ने कहा है कि देश के विभिन्न शहरो मे अमेरिका और इजराइली सरकार के जासूसो और आतंकवदीयो की गिरफ़्तारी का क्रम जारी है।
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान मे कहा गया है कि तेहरान के उपनगर क्षेत्र मे एक कम्पनी के मालिक को गिरफ़्तार किया गया है जो कर्मचारीयो को योजना बध रूप से शहर के अलग अलग हिस्सो मे हंगामा और दंगे के लिए भेजता था। कम्पनी से अधिक मिक़दार मे विस्फोटक सामाग्री बरामद हुई है। न्यायिक आदेश पर कम्पनी को क़ानून लागू करने वाले इदारो ने कंट्रोल मे लेकर तहक़ीक़ात करना शुरू कर दिया है।
बयान के अनुसार पश्चिमी आज़रबाईन राज्य मे 4 आतंकवादीयो को गिरफ़्तार किया गया है जिन के पास से प्रतिबंधित हथियार बरामद हुए है।
खुर्रामाबाद मे खुफ़िया एजेंसीयो ने कार्रवाई करते हुए कोमला समूह से संबंध रखने वाले 5 लोगो को गिरफ्तार करके उनके पास से क्लाशिंकोफ और गोलिया बरमाद की है।
इसके अलावा देशद्रोही चैनलो के लिए काम करने वाले 15 लोगो को भी गिरफ़्तार किया गया है जो आवारा युवाओ को हंगामा और हिंसा पर उकसाकर वीडियो विदोशो मे भेजते थे।
तेहरान मे दो बसीजीयो को शहीद करने वाले 10 लोगो पर आधारित समूह को भी गिरफ़्तार किया गया है। आतंकवादी समूह हाल ही मे सीमावर्ती राज्य से तोड़ फोड़ के लिए तेहरान मे प्रवेश किया था।
आपकी टिप्पणी