हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सरकार और शिया हम आहंग मूवमेंट ने अलग अलग बयान जारी करते हुए कहा है कि हम इराक़ी धरती को किसी भी देश के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करने की कदापि अनुमति नही देंगे।
इस अवसर पर हिकमत पार्टी के नेता हुज्जतुल इस्लाम सय्यद अम्मार हकीम, कताइब हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम शेख ख़ज़ अली, शुजाअ अल सूडानी, नूर अल मालेकी और आमेरी और दूसरे लोग उपस्थित थे।

आपकी टिप्पणी