बुधवार 30 जून 2021 - 20:40
शैख़ क़ैस ख़ज़अली की अमेरिका को खुली धमकी

हौज़ा/इराक के मशहूर महासचिव ने अमेरिकियों से मुकाबले और कार्रवाइयों में तेज़ी लाने पर ज़ोर दिया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इराक़ की मशहूर असाएब अहले हक़ के महासचिव ने अमरीकियों से मुक़ाबले और विरुद्ध कार्यवाही में तेज़ी लाने पर बल दिया है।
इराक़ी स्वयं सेवी बल ने अमरीका को दी खुली धमकी, हमले की जगह और स्थान हम चुनेंगे, हमले तेज़ होंगे,
असाएब अहले हक़ के महासचिव क़ैस ख़ज़अली ने इराक़ और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में स्वयं सेवी बल के ठिकान पर अमरीकियों के हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और पूरी शक्ति के साथ अमेरिकियों को जवाब देंगे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha