शनिवार 6 नवंबर 2021 - 20:37
त्रिपुरा हिंसा के विरोध में 12 नवम्बर को मुंब्रा बंद

हौज़ा/पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में सांप्रदायिक विचारों वाले दंगाइयों द्वारा मुसलमानों पर ज़ुल्म व सितम ढाएं जा रहें हैं, मस्जिदों और बेगुनाहों के घरों को आग की भेट चढ़ाया जा रहा है,सरकार खामोशी से मंजर देख रही है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में सांप्रदायिक विचारों वाले दंगाइयों द्वारा मुसलमानों पर ज़ुल्म व सितम ढाएं जा रहें हैं, मस्जिदों और बेगुनाहों के घरों को आग की भेट चढ़ाया जा रहा है।

मगर त्रिपुरा की नपुंसक  सरकार और उनकी अंधी-बेहरी क़ानून व्यवस्था मुखदर्शी बनी हुई ये सारे सितम होते हुए देख रही है। दंगाइयों पर ना कोई रोक और ना ही को कार्यवाही की जा रही।
ऐसी नपुंसक सरकार के विरोध में 12 नवम्बर को रज़ा एकॅडमी द्वारा मुंब्रा और अन्य शहरों में बंद का ऐलान किया गया है, इस बंद के समर्थन में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता और राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डॉ.जितेंद्र आव्हाड साहब शामिल हो कर त्रिपुरा की गूंगी-बेहरी सरकार और पुलिस के कानों तक मज़लूमों की आहों को पोहचाने के लिए मुंब्रा-कौसा शहर को भी पूरी ताकत के साथ शांति पूर्ण तरीके से बंद करने का ऐलान किया गया है।


इस मुंब्रा बंद को सफल बनाने के लिए मुंब्रा-कौसा की कुलजमात, स्कूल, कॉलेज, स्टूडेंट विंग, व अन्य धर्मदायि संस्थानों ने अपना भरपूर समर्थन और योगदान दिया है।
साथ ही श्री सैय्यद अली अशरफ़ भाईसाहब, श्री आनंद प्रांजपे साथ ही राष्ट्रवादी के नगरसेवक-नगरसेविका व राष्ट्रवादी परिवार ने मुंब्रा शहर के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों, दुकानदारों, रिक्शा चालक-मालक और सभी यूनियन के व्यस्थापकों से इस बंद को सफल बनाने के लिए हमारा साथ देने का आग्रह किया है।
निवेदनकर्ता
श्री शमीम अहमद खान / श्री अशरफ शानू पठान
अध्यक्ष,मुंब्रा-कलवा वी.स / विरोधीपक्ष नेता.ठा.म.पा सदस्य,ठाणे परिवहन समीती  अध्य्क्ष,मुंब्रा-कलवा
                                        राष्ट्रवादी युथ विंग

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha