सोमवार 7 मार्च 2022 - 12:19
पेशावर बम विस्फोट इब्ने मुलजिम का कारनामा है: मौलाना सैय्यद रज़ा अब्बास नक़वी

हौज़ा/पेशावर के दु:खद घटना से घरों में मातम बरपा हुआ, खुदा के घर में मासूम नमाज़ीयों को शहीद कर दिया गया यह कारनामा इब्नें मुलजिम कि औलादों का हैं,पाकिस्तानी सरकार कि यह खुली विफलताओं में से एक हैं,जहां शियाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इमामे जुमआ बोत्सवाना अफ्रीका हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना सैय्यद रज़ा अब्बास नक़वी ने पेशावर बम विस्फोट पर अपनी निंदानीय बयान जारी करते हुए कहा कि पेशावर में दुखद घटना जो आहें भर रही हैं,

घरों में मातम बरपा हुआ, खुदा के घर में मासूम नमाज़ीयों को शहीद कर दिया गया यह कारनामा इब्नें मुलजिम कि औलादों का हैं,पाकिस्तानी सरकार कि यह खुली विफलताओं में से एक हैं,जहां शियाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि हम समय की सरकार और इब्ने मुलज़िम के वंशजों की कड़ी निंदा करते हैं और दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूमीन के दरजात को बुलंद फरमाएं और जो घायल हैं उनको जल्द से जल्द शिफा अता करें और परिवार वालों को सब्र अता करें!

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha