शनिवार 21 मई 2022 - 14:10
सहारनपुर कर्बला का लिया गया चार्ज

हौज़ा/सहारनपुर,उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के निर्देशानुसार ज़िलाअधिकारी सहारनपुर के आदेश पर कर्बला के नव नियुक्त प्रबंधक तालिब ज़ैदी ने तहसीलदार सदर एवं साहयक सर्वे आयुक्त वक़्फ़ तथा भारी पुलिस बल की उपस्थिति मे ताला तोड़कर करबला का चार्ज लिया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सहारनपुर: उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के निर्देशानुसार ज़िलाअधिकारी सहारनपुर के आदेश पर कर्बला के नव नियुक्त प्रबंधक तालिब ज़ैदी ने तहसीलदार सदर एवं साहयक सर्वे आयुक्त वक़्फ़ तथा भारी पुलिस बल की उपस्थिति मे ताला तोड़कर करबला का चार्ज लिया।


रिपोर्ट अनुसार पूर्व प्रबंधको ने वक़्फ़ की संपत्ति को अवैध रूप से बेचा था जिस कारण वक़्फ़ बोर्ड ने उनपर कार्यवाही करते हुए उनके स्थान पर तालिब ज़ैदी को प्रबंधक नियुक्त किया है।


उन्होंने अपने बयान मे कहाँ की पहले कर्बला केवल 10 मुहर्रम को खुला करता था लेकिन अब प्रयास रहेगा की कर्बला हमेशा खुला रहे और इसमे विकास कार्य कराए जाएंगे।


इस दौरान शादाब आब्दी, रविश आब्दी, अनवार हुसैन, वजाहत अली , दानिश आब्दी, सनी मिर्ज़ा, रियाज़ आब्दी आदी उपस्थित रहे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha