शनिवार 1 जनवरी 2022 - 17:23
हज़रत फातिमा ज़हेरा स.अ. की शहादत के मौके पर अंजुमन ए शेरों अदब की ओर से मदरसे इमाम अली अलैहिस्सलाम में प्रोग्राम का आयोजन

हौज़ा/ अंजुमन ए शेरों व अदब मदरसे इमाम अली अलैहिस्सलाम की ओर से शहदते हज़रत फातिमा ज़हेरा स.ल.के मौके पर एक शेरी जलसे का आयोजन किया गया,इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मशहूर शोआरा ने हज़रत फातिमा ज़हेरा स.ल. कि बारगाह में नज़राने अकीदत पेश किए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अंजुमन ए शेरों व अदब मदरसे इमाम अली अलैहिस्सलाम की ओर से शहदते हज़रत फातिमा ज़हेरा स.ल.के मौके पर एक शेरी जलसे का आयोजन किया गया,इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मशहूर शोआरा ने हज़रत फातिमा ज़हेरा स.ल. कि बारगाह में नज़राने अकीदत पेश किए।


प्रोग्राम के अंत में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना यूसुफ आब्दी ने शहज़ादी की जिंदगी और किरदार पर रोशनी डाली और फिर मदरसे इमाम अली अलैहिस्सलाम के प्रबंधक हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैय्यद सलमान नक़वी ने
सबका धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी बैठक की उपयोगिता का वर्णन किया जाता है और कहा कि ऐसी और भी बैठकें होनी चाहिए।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha