हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इन्क़ेलाबे इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने घातक हमले में हुज्जतुल इस्लाम अब्बास अली की शहादत पर शोक संदेश जारी किया हैं।
इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता का शोक संदेश इस तरह है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन
हुज्जतुल इस्लाम अब्बास अली सुलैमानी रहमतुल्लाह अलैह पर जानलेवा हमले पर, जो उनकी शहादत का सबब बना, उनके सम्मानीय घरवालों, दोस्तों और चाहने वालों की सेवा में शोक जताता हूं।
वह विशेषज्ञ परिषद के सदस्य रहे, बरसों ज़ाहेदान और काशान में इमामे जुमा रहे और उन्होंने हमेशा इस्लामी सिस्टम की सेवा की। अल्लाह तआला से उनके दर्जे की बुलंदी और उनकी सेवा के क़ुबूल होने की कामना करता हूं।
सैय्यद अली ख़ामेनेई,27/4/2023
आपकी टिप्पणी