शनिवार 8 जुलाई 2023 - 18:20
ईरान के ज़ाहेदान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद

हौज़ा/ ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत सीस्तान व बलोचिस्तान के केन्द्रीय नगर ज़ाहेदान के एक पुलिस थाने पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसके बाद झड़प कई घंटे चली इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की शहादत हो गई जबकि आतंकियों को मार गिराया गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत सीस्तान व बलोचिस्तान के केन्द्रीय नगर ज़ाहेदान के एक पुलिस थाने पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसके बाद झड़प कई घंटे चली इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की शहादत हो गई जबकि आतंकियों को मार गिराया गया

थाने पर हमला करने वाले आतंकियों ने आत्मघाती विस्फोटक बेल्ट अपने शरीर में बांध रखी थी जबकि उनके पास हथगोले और क्लाशनकोफ़ भी थी।

आतंकियों ने थाने पर हमला करके उसे अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश की, मगर वो नाकाम रहे ,हमले में पुलिसकर्मी अली कीख़ा शहीद हो गए।

थाने के भीतर मौजूद पुलिसकर्मियों और बाहर से मदद के लिए आने वाले पुलिसकर्मियों ने हमलावर आतंकियों को घेर लिया पुलिस के स्नाइपरों ने कम से कम दो आतंकियों को निशाना बनाया है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha