मंगलवार 1 अगस्त 2023 - 15:31
सही को सही और ग़लत को गलत कहने का सिला 10 साल मे 21 बार ट्रांसफर

हौज़ा / सही को सही और ग़लत को गलत कहने का सिला 10 साल मे 21 बार ट्रांसफर हुआ परंतु पुलिस ने हिंदू मुस्लिम दंगा होने से बचा लिया लेकिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को खमियाज़ा भुगतना पड़ा।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बरेली में कावड़िये जिद पर अड़े थे की मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे। स्थानीय मुसलमानों ने विरोध किया तो कावड़िए धरने पर बैठ गए। एसएसपी  प्रभाकर चौधरी ने आदेश दिया और डीजे जप्त कर लिया गया। 

कांवड़िये जिद पर अड़ गए कि मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, कावड़ियों के पास से हथियार बरामद हुए उन में कुछ ने शराब पी रखी थी। 

पुलिस ने हिंदू मुस्लिम दंगा होने से बचा लिया लेकिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को खमियाज़ा भुगतना पड़ा और उनका ट्रांसफर लखनऊ पीएसी में कर दिया।

प्रभाकर चौधरी का 10 साल में 21 बार ट्रांसफर हुआ है, वजह सही को सही कहा, गलत को गलत, ना किसी नेता की सुनते हैं ना मंत्री की, हफ्ते भर में बरेली को दूसरी बार जलने से बचाए

 सलाम है ऐसे पुलिस अधिकारी को

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha