हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,ईरान के राष्ट्रपति मसूद पिज़िश्कियान रूस के दौरे पर हैं जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की इस दौरे में रूस और ईरान ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दोनों देशों पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को देखते हुए ये समझौते काफ़ी अहम हैं और माना जा रहा है कि यह पश्चिमी ताक़तों के लिए चिंता की वजह बन सकता है।
समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संवाददाताओं से कहा कि रूस और ईरान मज़बूती से विदेशी दबाव का सामना करेंगें।
मसूद पेज़ेश्कियान ने भी इस समझौते को दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग में एक नया अध्याय बताया और कहा कि ईरान की नेबरहुड पॉलिसी में रूस की एक ख़ास जगह है।
दोनों देशों ने बीस साल की रणनीतिक साझेदारी संधि पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें रक्षा और प्रौद्योगिकी से लेकर ऊर्जा और व्यापार तक के क्षेत्र शामिल हैं
इस समझौते के मुताबिक़ दोनों देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि वो अपने क्षेत्रों का उपयोग ऐसे काम के लिए नहीं होने देंगे जिनसे दूसरे पक्ष को कोई ख़तरा हो।
समझौते के तहत रूस और ईरान ने सैन्य और सुरक्षा ख़तरों से निपटने के लिए सलाह और सहयोग करने साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों और उससे बाहर भी संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने का वादा किया है।
आपकी टिप्पणी