हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी लैटिन अमेरिका के देश वेनेज़ोएला के दौरे पर सोमवार को काराकास पहुंचे जहां उनका धूमधाम के साथ स्वागत हुआ,उनके लिए राष्ट्रपति भवन को भरपूर तरीक़े से सजाया गया।
इस दौरान वेनेज़ोएला में ईरान के राष्ट्रपति का शानदार इस्तेक़बाल, 19 समझौतों पर हस्ताक्षर, 20 अरब डालर के व्यापार पर दोनों देशों ने सहमति जताई।
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादोरो के निमंत्रण पर होने वाली इस यात्रा पर अमरीकी सरकार की भी नज़रें लगी हुई हैं जो लैटिन अमेरिका के पूरे इलाक़े को अपने नियंत्रण में रखने की नाकाम कोशिश करता रहा है।
सोमवार को काराकास पहुंचने पर ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि ईरान और वेनेज़ोएला की निगाह आपसी व्यापार को मौजूदा 3 अरब डालर सालाना के स्तर से बढ़ाकर 20 अरब डालर सालाना तक ले जाने पर केन्द्रित है।
दोनों देशों ने पेट्रोकेमिकल्ज़ के क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और तेल के क्षेत्र में अपना मज़बूत सहयोग बढ़ा रहे हैं,वेनेज़ोएला के बाद राष्ट्रपति रईसी निकारागुआ और क्यूबा की भी यात्रा करेंगे।
राष्ट्रपति रईसी कई बार बयान दे चुके हैं कि लैटिन अमेरिका में स्वाधीन नीतियां रखने वाले देशों के साथ ईरान के स्ट्रैटेजिक संबंध हैं उन्होंने कहा कि इन देशों के साथ हम उद्योग, कृषि, विज्ञान, तकनीक और चिकित्सा के क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।