मंगलवार 18 मार्च 2025 - 11:04
इस्राइली के ड्रोन हमले में दो लेबनानी की शहादत

हौज़ा / दक्षिणी लेबनान में इज़राइल के ड्रोन ने एक कार पर हमला किया जिसमें 2 लोग शहीद हो गए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अलजजीरा न्यूज़ नेटवर्क के अनुसार, दक्षिणी लेबनान के "यहमूर" शहर में सियोनिस्ट शासन की सेना के ड्रोन ने एक कार को निशाना बनाया। इस हमले में २ लोगों के शहीद होने की रिपोर्ट है लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। 

वहीं, अलअख़बार अख़बार के संवाददाता ने बताया कि इस घटना में २ लोग घायल हुए हैं और एक आवासीय भवन व एक कार को नुकसान पहुँचा है। 

सियोनिस्ट शासन के ड्रोन हमले का निशाना दक्षिणी लेबनान का "यहमूर" इलाका में २ लोगे के शहीदों की पुष्टि लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने की। २ घायल और संपत्ति को नुक़सान की सूचना।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha