सोमवार 7 अप्रैल 2025 - 18:52
आगा सय्यद अब्दुल बाकी रिज़वी का निधन/ इल्मी और दीनी हलकों में ग़म और मातम का माहौल

हौज़ा / मरहूम ने अपनी पूरी ज़िंदगी दीन ए इस्लाम की ख़िदमत, तालीम और तदरीस (शिक्षा व अध्यापन) में वक़्फ कर दी उनकी दीनी सेवाओं और रूहानी शख्सियत ने लोगों के दिलों पर गहरा असर छोड़ा हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,कश्मीर/ वादी-ए-कश्मीर के मशहूर आलिम-ए-दीन और बुज़ुर्ग शख्सियत हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन आगा सैयद अब्दुल बाकी रिज़वी साहब के इंतकाल की दुखद ख़बर ने इल्मी और मज़हबी हल्कों को ग़मगीन कर दिया है मरहूम की वफ़ात को उम्मत-ए-मुस्लिमा के लिए एक ना-क़ाबिले फरामोश नुक़सान बताया जा रहा है।

आगा साहब ने अपनी पूरी ज़िंदगी इस्लाम की ख़िदमत, तालीम और तदरीस (शिक्षा व प्रचार) में वक़्फ कर दी। उनकी दीनी सेवाओं और रूहानी शख्सियत ने लोगों के दिलों पर गहरा असर छोड़ा हैं।

मुआविन कमेटी तंजीमुल मकातिब कश्मीर की जानिब से निगरान सेक्रेटरी हुसैन हमीद ने इस दुखद मौके पर गहरे रंज व ग़म का इज़हार करते हुए मरहूम के फर्ज़ंद-ए-अर्ज़मंद हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन आगा सैयद इजाज़ रिज़वी, दामाद हुज्जतुल इस्लाम वल मुसलमीन मौलाना मसरूर अब्बास अंसारी और दूसरे पसमांदगान की खिदमत में ताज़ियत पेश की है।

तंजीम ने दुआ की कि अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता करे और तमाम लवाहिकीन को सब्र-ए-जमील और अज्र-ए-जज़ील से नवाज़े।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha