बुधवार 21 मई 2025 - 23:34
पोप ने इज़राईली शासन से ग़ाज़ा में मानवीय सहायता की अनुमति देने की अपील की

हौज़ा / पोप लियो चौदहवें ने फ़िलिस्तीन की स्थिति पर दुख और चिंता जताते हुए ज़ायोनिस्ट शासन से अपील की है कि वह ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता के प्रवेश की अनुमति दे।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,अलमयादीन के हवाले से बताया कि दुनिया के कैथोलिकों के नेता, पोप लियो ने बुधवार को संत पीटर्स स्क्वायर में अपनी साप्ताहिक जनसभा में कहा कि उन्हें फ़िलिस्तीन की मौजूदा हालत पर गहरा दुख है।

पोप ने इस अवसर पर ज़ायोनिस्ट शासन से न्यायसंगत तरीके से मानवीय मदद को प्रवेश देने और उन दुश्मनाना कार्रवाइयों को रोकने की अपील की जिनका खामियाजा बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार भुगत रहे हैं।

गौरतलब है कि पोप लियो चौदहवें को 8 मई को नया पोप चुना गया और अपने पहले ही सार्वजनिक संबोधन में उन्होंने ग़ाज़ा में युद्धविराम की मांग की थी।

ज़ायोनिस्ट शासन ने पिछले लगभग तीन महीनों से ग़ाज़ा पट्टी की सख्त घेराबंदी कर रखी है, जिसकी वजह से मानवीय सहायता अंदर नहीं जा पा रही है। इस संकट के चलते करीब दो मिलियन (20 लाख) ग़ाज़ा निवासी बेहद खराब मानवीय हालात में जी रहे हैं, और उन्हें भुखमरी और मौत का सामना करना पड़ रहा है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha