हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में देर रात आए भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार अब तक 600 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर से 8 किलोमीटर भूगर्भ में था, जिसकी तीव्रता 6 रिकॉर्ड की गई। भूकंप के बाद पांच और झटके (आफ्टरशॉक) भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 4.3 से 5.2 के बीच रही।
प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाली अफगान एजेंसी ने बताया कि सबसे अधिक जानहानि नूरगल, सुवाकी, वाटापुर, मनोगी और चपा दर्रा जिलों में हुई, जहां कई गांव पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी सैकड़ों लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
बचाव कार्य जारी है और रक्षा, आंतरिक मामलों और स्वास्थ्य मंत्रालयों की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। हेलीकॉप्टरों के जरिए घायलों को नंगरहार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अफगानिस्तान की इस्लामी अमीरात के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ितों की जान बचाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करें।
भूकंप के झटके नंगरहार, लगमान, काबुल और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए।
आपकी टिप्पणी