हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक ज़ायोनी समाचार पत्र ने सोमवार को कुछ ज़ायोनी स्रोत का हवाले देते हुए लिखा कि तेल अबीब ने हमास को दो महीने का समय दिया है ताकि वह हथियार डाल दे।
सोत्रो ने ज़ायोनी समाचर एजेंसी से बाताया कि अभी तक कि जानकारी से यही ज्ञात हुआ है कि हमास हथियार डालने का तैयार नही है, सोत्रो से पता चला है कि हमास कुछ ज़ायोनी कैदीयो के शरीर तक रसाई के बा वजूद अभी तक ज़ायोनी सरकार के हवाले नही किए।
इजराइली समाचार पत्र के अनुसार, इजराइली प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ग़ज़्ज़ा मे जदीद हमले का ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
आपकी टिप्पणी