हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , 3 शाबान इमाम हुसैन (अ.स.) के पावन जन्मदिवस के अवसर पर जाफरिया एलायंस पाकिस्तान के अध्यक्ष अल्लामा सय्यद शहनशाह हुसैन नकवी ने एक संदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियाँ इमाम हुसैन (अ.स.) की सीरत पर अमल करने की माँग करती हैं।
उन्होंने कहा कि आज विश्व और इस्लामी समाज ज़ुल्म और अन्याय का शिकार है, ऐसे में इमाम हुसैन (अ.स.) की सीरत हमें ज़ुल्म के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करने और मानवीय मूल्यों की रक्षा का पाठ सिखाती है।
अल्लामा शहनशाह नक़वी ने ज़ोर देकर कहा कि इमाम हुसैन (अ.स.) किसी एक फिरके या धर्म तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी मानवता के आध्यात्मिक पथप्रदर्शक हैं।
उन्होंने कर्बला की कुर्बानी को "मानवता को बचाने का महान संघर्ष" बताते हुए कहा कि इमाम हुसैन (अ.स.) ने यज़ीदियत के खिलाफ़ क़ियाम करके अपने खून से एक ज़िंदा इंकलाब खड़ा किया।
उनका कहना था कि इमाम हुसैन (अ.स.) की कुर्बानी इस्लाम और मानवता पर एक महान एहसान है। इमाम हुसैन (अ.स.) के जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने विश्व मानवता को बधाई दी।
आपकी टिप्पणी