शनिवार 10 अप्रैल 2021 - 19:19
तीन फ़ौजियों को सऊदी अरब में दुश्मन के साथ कथित सहयोग के इल्ज़ाम में मौत की दी गयी सज़ा

हौज़ा / सऊदी अरब में 3 फ़ौजियों को दी गयी मौत की सज़ा, मुक़दमे में दुश्मन का साथ देने का था इल्ज़ाम, लेकिन दुश्मन के नाम का ज़िक्र नहीं

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , सऊदी अरब/3 फौजियों को सऊदी अरब में मौत की सजा सुनाई गई सऊदी अरब में इन 3 फ़ौजियों को कथित रूप से बड़ी गद्दारी और दुश्मन का साथ देने पर मौत की सज़ा दी गयी। सऊदी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्हें विशेष अदालत में मुक़दमे के बाद, मौत की सज़ा सुनायी गयी थी।
सऊदी रक्षा मंत्रालय ने दुश्मन का नाम भी नहीं बताया, लेकिन इन तीनों फ़ौजियों को यमन की सरहद से मिले दक्षिणी प्रांत में मौत की सज़ा दी गयी।
प्रेस एजेन्सी के मुताबिक़ सऊदी में ये फ़ौजी रक्षा मंत्रालय में काम करते थे। इस रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख नहीं था कि इन फ़ौजियों ने किस तरह शाही शासन के दुश्मनों की मदद की।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha