हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह जामियातुल इमाम अमीरुल मोमेनीन नजफी हाउस की शाखा मदरस -ए इमाम बाकिर (अ.स.) और जामियातुल बतूल (स.अ.) के पूर्व शिक्षक ने आज सुबह मुंबई मे अंतिम सांस लेते हुए इस दारे फानी को अलविदा कहा। मरहूम बहुत ही नेक सीरत और अच्छे अखलाक के हामिल इंसान थे।
हम इस दुख दाई क्षण मे मरहूम के लिए परवरदिगार से दुआ करते है कि मरहूम को जवारे मासूमीन मे जगह अता करे और उनके परिवार वालो और कुम व नजफ के हौजे मे पढ़ने वाले उनके शिष्यो को सबर अता करे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरहूम की तदफीन मुंबई के रहमाबाद कब्रिस्तान मे नमाजे जोहर से पहले होगी अतः प्रिय पाठको से मरहूम के लिए नमाजे वहशते कब्र पढ़ने का निवेदन है।
आपकी टिप्पणी