मंगलवार 2 मार्च 2021 - 13:31
मौलाना सैय्यद ज़िल्ले मुजतबा आबदी का निधन

हौज़ा / दिवंगत मौलाना सैय्यद मुजतबा आबेदी मदरसा आले जाफरया नौगांवा सादात के प्रधानाचार्य होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे वक्ता भी थे।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मौलाना सैय्यद ज़िल्ले मुजतबा आबिदी का देहांत हो गया है। 

दिवंगत मदरसा आले जाफरया नौगांवा सादात के प्रधानाचार्य होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे वक्ता भी थे। मौलाना ने अपना पूरा जीवन धार्मिक छात्रो के पालन-पोषण और अहलेबैत (अ.स.) का जिक्र करने के लिए समर्पित कर रखा था। 

हम हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की ओर से मृतक के परिवार की सेवा में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और अल्लाह से दुआ करते है कि दिंवगत को क़ियामत मे अहलेबैत के साथ महशूर करे। मरहूम के परिवार वालो को धैर्य प्रदान करे। (आमीन)

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha