सोमवार 11 अक्तूबर 2021 - 17:12
फिलिस्तीन मस्जिदुल अक़सा के इमाम शेख़ अकरमा सब्री के घर हमला

हौज़ा/ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक्सा के इमाम के घर पर हमला किया और 6 घंटों तक उनसे कड़ी पूछताछ की

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,फिलिस्तीन,मस्जिदुल अक़सा के इमाम, शेख अकरमा सब्री के घर पर ज़ायोनियों ने हमला किया इस हमले के बाद फिलिस्तीनीयों में गुस्से का माहौल पाया जा रहा हैं,हमले पर हमास ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है हमास ने इस घटना की निंदा करते हुए सभी फ़िलिस्तीनियों से एकजुट होकर मस्जिदुल अक़सा की रक्षा का आह्वान किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस्माईल हनिया ने शेख़ अकरमा से टेलिफोन पर बात की।  उन्होंने शेख़ अकरमा के घर पर ज़ायोनियों के हमले और उनसे छ: घंटों तक गहरी पूछताछ की निंदा की है
और उन्होंने कहा धर्म के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है,
इस्माइल हानिया ने कहा जिस प्रकार अमेरिका ज़ायोनी शासन का साथ दे रहा है अब वक्त आ गया है सब एक साथ एकजुट होकर एक दूसरे को साथ देकर मस्जिदुल अक्सा की हिफाजत करें
याद रहे कि ज़ायोनी सैनिकों ने रविवार को मस्जिदुल अक़सा के इमाम, शेख अकरमा सब्री के घर पर हमला किया था जिससे फ़िलिस्तीनियों में इस चीज का गुस्सा पाया जा रहा है,
मस्जिद अलअक्सा के इमाम शेख अकरमा सब्री को ज़ायोनियों  की तरफ से मुसलसल प्रताड़ित किया जाता रहा है

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha