रविवार 10 जुलाई 2022 - 17:55
मस्जिदुल अक़्सा में बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनियों ने ईदुल अज़हा की नमाज़ आदा कि

हौज़ा/ईदुल क़ुर्बान के दिन फ़िलिस्तीन में मस्जिदुल अक़सा का बिल्कुल अनोखा मंज़र नज़र आया मस्जिद में बड़ी संख्या में मोमनिन नमाज़ के लिए एकत्रित हुए जिनके हाथों में फ़िलिस्तीनी राष्ट्रीय ध्वज मौजूद थें,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , ईदुल क़ुर्बान के दिन फ़िलिस्तीन में मस्जिदुल अक़सा का बिल्कुल अनोखा मंज़र नज़र आया मस्जिद में बड़ी संख्या में मोमनिन नमाज़ के लिए एकत्रित हुए जिनके हाथों में फ़िलिस्तीनी राष्ट्रीय ध्वज मौजूद थें,

मस्जिदुल अक़सा के इमाम ने ईदुल अज़हा की नमाज़ के ख़ुतबों में कहा कि मस्जिदुल अक़सा के सामने कई गंभीर ख़तरे हैं जिसका हम सबको मिल कर समना करना हैं।

नमाज़ के बाद हज़ारों फ़िलिस्तीनी मस्जिद के भीतर सुनहरे गुंबद के क़रीब एकत्रित हो गए और फ़िलिस्तीनी के समर्थन में नारे लगाने लगे और इसी दौरान बहुत सारे एक दूसरे से गले मिलकर इस खुशी के अवसर पर मुबारकबादी पेश की,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha