मंगलवार 16 नवंबर 2021 - 07:08
वसीम मर्तद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता हूं और उसकी बुक पर बैंड की मांग करता हूं।

हौज़ा/ इमामे जुमआ वल जमाआत हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद आफाक आलम ज़ैदी ने कहा ऐसा व्यक्ति शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है ,वसीम रुश्दी पर कार्रवाई की जाए और उसमें जो किताब लिखी है उस पर बैन लगाया जाए,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मुरादाबाद के कंदारकी सादात में इमामें वल जमाआत हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद आफाक आलम ज़ैदी अध्यक्षता में एक विरोध प्रदर्शन रैली हुई जिसमें वहां के मोमिनीन ने बड़ी संख्या में भाग लिया,


जिसमें मौलाना अशफाक आलम साहब ने कहा कि वसीम रिज़वी को रिजवी ना कहो बल्कि वसीम रिश्दी कहो इसलिए कि यही वह लनती है जिसने कुछ दिन पहले कुरान मजीद से 26 आयतें हटाने की बात की थी, और अब पैग़ंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी की है जो ना काबिले बर्दाश्त है,

हम अपनी हुकूमत से भी कहना चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है ,वसीम रुश्दी पर कार्रवाई की जाए और उसमें जो किताब लिखी है उस पर बैन लगाया जाए,
अब वसीम रुश्दी न शिया है ना मुसलमान बल्कि मुर्तद हो चुका है, तो फिर अब यह शिया वक्त बोर्ड का मेंबर कैसे है अब यह कैसे चेयरमैन बन सकता है, लिहाज़ा हम इस गुस्ताख ए रसूल की निंदा करते हैं। और हुकूमत से मांग करते हैं

कि उत्तर प्रदेश चुनाव कुछ ही महीनों में होने जा रहे हैं। इस व्यक्ति के भाषण पर बैन लगाएं कहीं ऐसा ना हो कि उसके भाषण की वजह से माहौल खराब हो जाए,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha