बुधवार 15 दिसंबर 2021 - 15:10
अहलेबैत (अ.स.) से मोहब्बत खुद पैग़ंबरे इस्लामस.ल.व.व.व. से मोहब्बत है।

हौज़ा/ ईरान के शहर ,,बाना,,में इस्लामी केंद्र के प्रमुख मौलवी आबीद नकीबी ने अहले बैत अ.स. के अपमान की निंदा करते हुए कहा:अहलेबैत (अ.स.) से मोहब्बत खुद पैग़ंबरे इस्लामस.ल.व.व.व. से मोहब्बत करना है।

हौज़ा न्यूज एजेंसी के अनुसार , मौलवी आबीद नकीबी ने कहां:मुसलमानों के बीच मतभेदों और दुश्मनी पैदा कर आना,ए दुश्मनों को खुश करने के बराबर है। उन्होंने कहा अहले बैत अलैहिस्सलाम की तौहीन की निंदा होनी चाहिए


उन्होंने आगे कहा, आज हमें खुश होना चाहिए कि हम इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामनेई की छाया में,अपने देश में शांति व अमन के साथ जी रहे हैं।

जो कुछ दशकों से घोषणा कर रहे हैं कि अहले सुन्नत के मुकद्दसात की तोहीन हराम है।शरई तौर से उन्होंने मुसलमानों के सभी कर्तव्यों और भाषणों में व्यावहारिक एकता पर बल दिया है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha