हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हज़रत रसूल स.ल.व.व.कि सातवीं वंशज हज़रत इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत के अवसर पर इराक के विभिन्न शहरों और गांवों से काज़मैन की ओर यात्रा जारी रखी है और बहुत ही दुख के साथ ग़म मना रहे हैं।
इराकी सूत्रों ने यह भी कहा है की तीर्थयात्रियों और शोक मनाने वालों की संख्या पहले की तुलना में बहुत अधिक है, जो काज़मैन के रास्ते में हैं, जबकि रास्ते में तीर्थयात्रियों का स्वागत किया जा रहा है। इराकी सरकार ने हज़रत इमाम मूसा काज़िम (अ.स.) की शहादत के दिन सभी सरकारी स्कूलों और दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया हैं।
गौरतलब है कि सातवें इमाम हज़रत मूसा काजज़िम (अ.स.) की शहादत के मौके पर इराक, ईरान, भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में शोक मनाया जा रहा है और मजलिसे की जा रही है।