गुरुवार 7 अप्रैल 2022 - 21:38
हरमे इमामें रज़ा अ.स. में ओलेमा इकराम पर हमला, दुश्मनों की नापाक साजिश,हुज्जतुल इस्लाम आगा सैय्यद हसन अलमुसवी अलसफवी

हौज़ा/जम्मू और कश्मीर अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम आगा सैय्यद हसन अलमुसवी अलसफवी ने हरमे इमामें इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के हमले इस्लाम और ईरान के दुश्मनों की नापाक साजिश हैं जिनका इरादा ईरान के माहौल को खराब करना हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जम्मू और कश्मीर अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम आगा सैय्यद हसन अलमुसवी अलसफवी ने हरमे इमामें इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के हमले इस्लाम और ईरान के दुश्मनों की नापाक साजिश हैं जिनका इरादा ईरान के माहौल को खराब करना हैं।लेकिन ईरानी सरकार और ईरानी लोगों ने हमेशा ऐसी साजिशों का विरोध किया है और आगे भी करते रहेंगे।
हुज्जतुल इस्लाम आगा सैय्यद हसन अलमुसवी अलसफवी में इस हमले में शहीद होने वाले ऑलमेदीन हुज्जतुल इस्लाम इस्लानी के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अल्लाह ताला से मैं दुआ करता हूं कि शहीदों के दरजात को बुलंद करें और जो जख्मी है उनको शिफा हासिल हो
आगा सैय्यद हसन अलमुसवी ने ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता की सेवा में अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि हम इस दुखद घटना में ईरानी राष्ट्र के साथ हैं और इस नापाक साजिश के खिलाफ हमारी आवाज हमेशा बुलंद है हम आतंकवाद के इस कर्तव्य की कड़ी निंदा करते हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha