सोमवार 25 अप्रैल 2022 - 09:12
किसी मुस्लिम देश के लिए यह गर्व की बात नहीं हैं कि अमरीकी राष्ट्रपति खुलेआम ‎कहे: ”हम उसे दूध देने वाली गाय समझते हैं।

हौज़ा/अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही,उन्होंने कहा कि हम सऊदी अरब को दूध देने वाली गाय मानते हैं, इससे बड़ी एक सरकार और एक राष्ट्र के लिए शर्मनाक क्या हो सकता है? जिससें पैसे भी ले लो और फिर उसे दूध देने वाली गाय कहो और उसका अपमान भी करो,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अमरीका के राष्ट्रपति ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम सऊदी अरब को ‎दूध देने वाली गाय समझते हैं। ‎किसी हुकूमत और किसी भी राष्ट्र का इससे ज़्यादा क्या अपमान होगा?! उसका ‎पैसा भी ले लें और फिर उसे दूध देने वाली गाय कहें और उसका अपमान करें! ‎


यमन संकट के बारे में मुझे सऊदी साहेबान से एक बात कहनी है। वाक़ई ‎हमदर्दी के तहत यह नसीहत कर रहा हूं। उस जंग को क्यों जारी रखा है जिसके ‎बारे में आपको यक़ीन है कि विजय नहीं मिल सकती? कोई संभावना नहीं है। ‎जिस जंग में कामयाबी की कोई संभावना नहीं है उसे जारी रखने का क्या तुक ‎है? कोई रास्ता निकालिए और इस जंग से ख़ुद को निजात दिलाइए। ‎

इमाम ख़ामेनेई

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha