सोमवार 25 अप्रैल 2022 - 15:03
अफगानिस्तान में शिया मुसलमानों की लगातार हत्या गंभीर चिंता का विषय हैं।

हौज़ा/ प्रमुख कायदे ए मिल्लत जाफरिया पाकिस्तान क़ुम अलमुकद्देसा ने अफगानिस्तान में शिया नरसंहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी करते हुए कहा,अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और अफगानिस्तान राज्य अफगान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,प्रमुख कायदे ए मिल्लत जाफरिया पाकिस्तान क़ुम अलमुकद्देसा ने अफगानिस्तान में शिया नरसंहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी करते हुए कहा, अफगानिस्तान में मुसलसल हो रहे नरसंहार और मुसलमानों का कत्लेआम और मस्जिदों का अपमान अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अफगानिस्तान राज्य से अनुरोध है कि वह ऐसे अपराध पर रोक लगाएं और अफगान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


कार्यालय ने एक बयान में शिया मुसलमानों के नरसंहार पर चिंता व्यक्त की और शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की और शहीदो के दर्जात के लिए दुआ की अल्लाह तआला शहीदों के दर्जात को बुलंद करें और उनको जवारे मासूमीन अलैहिस्सलाम में जगह करार दें।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha