हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाह मकारिम शिराज़ी ने पाकिस्तान के पेशावर में एक शिया मस्जिद में जुमआ की नमाज़ के दौरान हुए आत्मघाती हमले के खिलाफ बयान जारी कर इस दु:खद त्रासदी की कड़ी निंदा की हैं।
निंदनीय बयान कुछ इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन
एक बार फिर पाकिस्तान की शिया जामा मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में बड़ी संख्या में बेगुनाह नमाज़ियों की मौत हो गई. जिससे पूरी दुनिया में अहले बैत (अ.स.) के शियाओं और आजाद लोगों के दिल को दुखी किया है।
यह अफ़सोस की बात है, कि दुनिया नरसंहारों की इस श्रृंखला को देख रही है लेकिन इसके बावजूद हुकूमत और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस दुखद त्रासदी की निंदा नहीं की हैं।और अब तक इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कि ओर से कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया हैं।
मैं इस दु:खद घड़ी में हज़रत इमामे ज़माना अ.स.कि खिदमत में और तमाम मुसलमानों विशेष रूप से शहीदों के परिवारों की सेवा में अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी शहीदों के लिए अल्लाह तआला से दुआ करता हुं कि शहीदों के दरजात को बुलंद फरमाएं और उनके परिवार वालों को सब्र अता करें! जो इस आत्मघाती हमले में घायल हुए हैं अल्लाह ताला उनको जल्द से जल्द शिफा अता करें,
नासिर मकारिम शिराज़ी क़ुम