हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पूरी दुनिया में शिया 8 शव्वाल के दिन ब्लैक डे के रूप में मनाते है और सऊदी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन करते है यह प्रदर्शन मुसलमानो के आखिरी नबी मोहम्मद साहब की एक लौती बेटी जनाबे फातिमा ज़हेरा स.ल. की मज़ार शरीफ को तोड़ने के खिलाफ किया जाता हैं।
वही मकसदे हुसैनी के सदस्य एवं प्रवक्ता एस एम अमन ने बताया कि 8 शव्वाल के दिन पूरी दुनिया के शिया सऊदी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद साहब की बेटी की मज़ार शरीफ को दुबारा बनाने की मांग करते है इसी सिलसिले में मकसदे हुसैनी ने भी कैंडल मार्च का आयोजन किया और अपना विरोध दर्ज कराया और सऊदी हुकूमत से हज़रत मोहम्मद स.ल.व.व. की बेटी की मज़ार शरीफ को दुबारा बनाने की मांग की इस आयोजन में मुख्य रूप से मकसदे हुसैनी के अध्यक्ष एवम शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य मौलाना रज़ा हुसैन, मौलाना डॉक्टर मंज़र अली आरफी, मौलाना इसतेफा रज़ा, मौलाना डॉक्टर हैदर मेहदी, मौलाना शाहिद हुसैन, मौलाना सरकार हुसैन , मौलाना अली रज़ा ने शिरकत कि
समाचार कोड: 380421
11 मई 2022 - 17:04
हौज़ा/पूरी दुनिया में शिया 8 शव्वाल के दिन ब्लैक डे के रूप में मनाते है और सऊदी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन करते है यह प्रदर्शन मुसलमानो के आखिरी नबी मोहम्मद साहब की एक लौती बेटी जनाबे फातिमा ज़हेरा की मज़ार शरीफ को तोड़ने के खिलाफ किया जाता हैं।