۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
मौलाना

हौज़ा/ रांची: अल मेहंदी ट्रस्ट द्वारा आगामी 24 मई को जपला हुसैनाबाद के डायमंड मैरेज हॉल (किला रोड) परिसर में सामूहिक शादी समारोह का आयोजन झारखंड के प्रख्यात इस्लामिक स्कॉलर हज़रत मौलाना सैय्यद मुसवी रज़ाकी देखरेख में होने जा रहा है। जिसमें लगभग 9 जोड़ों का निकाह एक साथ पढ़ाया जाएगा।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,रांची: अल मेहंदी ट्रस्ट द्वारा आगामी 24 मई को जपला हुसैनाबाद के डायमंड मैरेज हॉल (किला रोड) परिसर में सामूहिक शादी समारोह का आयोजन झारखंड के प्रख्यात इस्लामिक स्कॉलर हज़रत मौलाना सैय्यद मुसवी रज़ाकी देखरेख में होने जा रहा है। जिसमें लगभग 9 जोड़ों का निकाह एक साथ पढ़ाया जाएगा।


जिसके मुख्य अतिथि इमाम अलमेंहदी ट्रस्ट के चेयरमैन हुज्जतुल इस्लाम जनाब मौलाना मिर्ज़ा असकरी हुसैन होंगे। विशिष्ट अतिथिति शिया वक्फ बोर्ड चैयरमेन अफजल अब्बास पटना ,समाज सेवी जावेद हुसैन गया, मौलाना क़ाज़ी असकरी दिल्ली,मौलाना सैयद शफी हैदर रिजवी खादिम ए रोज़ ए मासूम ए कुम ईरान, मौलाना सैयद तहजीब उल हसन रिजवी झारखंड हज कमिटी मेम्बर, मौलाना सैयद अली सजीर रिजवी जैदपुर, मौलाना जुल्फिकार बनारस, मौलाना कैफी जौनपुर, मौलाना वफा हैदर सरैया बिहार, इसके अलावा बिहार व झारखंड के उलेमा ए कराम के साथ हुसैनाबाद के सभी गणमान्य लोगों की शिरकत होगी। उपरुक्त जानकारी मौलाना सैयद मूसवी रजा ने अपने आवास रजा कॉटेज में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

मौलाना ने कहा कि समाज में ऐसे बहुत लोग है जो आर्थिक तंगी की वजह से अपनी बच्चियों की शादी नहीं कर पा रहे है। लिहाज़ा ऐसे परिवारों की बच्चियों का घर बसाने की ज़िम्मेदारी हमने इमाम अल मेंहदी ट्रस्ट के साथ ली है। मौलाना ने सभी वर्गो से अपील की है कि नगद और जहेज़ जैसी कुप्रथा में ना पड़े और अपने आस पास की गरीब बच्चीयों जिनकी शादी आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो पा रही है वैसे मां बाप के कंधो का बोझ हल्का करे। लोगो से अपील करते हुए कहा कि 24 मई को सामूहिक शादी समारोह में शामिल हो और शादी के जोड़ों को उनके अच्छे भविष्य और मधुर संबंध के लिए आशीर्वाद दें।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .