बुधवार 17 अगस्त 2022 - 16:26
हुसैनी मार्ग पर चलने का नाम ही कामयाबी हैं।हुज्जतुल इस्लाम मौलाना शबीहुल हसन खान

हौज़ा/मजलिस को खिताब फरमाते हुए मौलाना ने कहा कि हमेशा हुसैनी बनकर रहें और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के बताए हुए मार्ग पर ।चलने की कोशिश करें

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आजमगढ/हुब्बीगजं के गांव महमूदपुर अज़ाखाने फात्मी मे मजलिस का आग़ाज़ कुरआन पाक की तिलावत से हुआ।

उसके बाद हुज्जतुल इस्लाम मौलाना शबीहुल हसन खान साहब ने सजलिस को खिताब फरमाया और इमाम हुसैन और उनके इकहत्तर जानिसारो का ज़िक्र करते हुए कहा की हमेशा इमाम हुसैन के बताये हुए रास्ते पर चले और हुसैनी बनकर रहने की बात कही मजलिस मे बैठे लोग बार बार दोनो हाथो को उठाकर नारा हैदरी लगा रहे थे।

मौलाना ने जैसे ही जनाबे जैनब का मसाएब पढा मजलिस मे बैठे लोगो की आखे नम हो गई मजलिस के बाद मौलाना ने देश मे शांति की दुआ की बैठे लोगो ने इलाही आमीन कहा मजलिस मे सोज़खानी जनाब इमरान और उनके हमनवा ने की निजामत जनाब शहर अर्शी बडागाव ने की नौहाखानी अन्जुमन परवाने शब्बीर ने की मजलिस मे शाहगंज, शेखवलिया, पाईन्दापुर, राजापुर, शम्शपुर और दूसरे गांवो के लोग भी मौजूद थे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha