मंगलवार 21 जून 2022 - 23:51
शहीद मुस्तफ़ा चमरान ईल्मी हस्ती, महान आर्टिस्ट, साथ ही मैदाने जंग के अज़ीम मुजाहिद

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां, इस महान हस्ती की जितनी प्रशंसा की जाए कम है वह एक महान आर्टिस्ट के साथ-साथ मैदान के बहादुर योद्धा थें,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,शहीद चमरान एक महान इल्मी हस्ती थे। वह महान आर्टिस्ट भी थे।

उन्होंने ख़ुद मुझ से कहा कि मैं फ़ोटोग्राफ़र हूं। इसके बाद वो मैदाने जंग में आ गए, फ़ौजी वर्दी पहनी और फ़ौजी जवान बन गए। लेकिन इस मैदान में उतरने से पहले वो एक बड़े स्कालर थे। इस मैदान (जेहाद) ने उनको आसमान पर पहुंचा दिया।

इमाम ख़ामेनई,27 नवम्बर 2018

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha